सोनू वर्मा नूह। आज बैठक में उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियां विकसित करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि शहर के आसपास और मुख्य
्थानों पर आम नागरिकों की जागरूकता के लिए चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। जिनमें अवैध निर्माण कार्य के परिणाम स्पष्टï लिखें हों। उपायुक्त ने कहा कि जिला नगर योजनाकार विभाग उनके क्षेत्र में बिना नक्शा पास करवाए बन रहे मकानों और अन्य निर्माण कार्यों पर रोक लगाएं। इस कार्यवाही में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सरकार के नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर व गांव में कोई भी व्यक्ति निर्माण कार्य को बगैर अनुमति एवं विभागीय कार्यवाही पूरी किए बिना करता है तो उसके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाए। उपायुक्त ने कहा कि अवैध निमार्ण करने वालों के खिलाफ विभाग नियानुसार कानूनी कार्यवाही करता रहा है तथा इसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाती है जिसमें 3 साल तक का कारावास और जुर्माने का भी प्रावधान है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में बिना नक्शा पास करवाए चल रहे रिजोर्ट को नोटिस देकर उनको सील करें। नागरिकों को बताया जाए कि भवन बनाने की सरकारी प्रक्रिया पूरी करना आवश्यक है, तभी शहर व गांव का सुनियोजित ढंग से विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई ऐसी जगह ना लगाए, जहां आगे चलकर उसे परेशानी का सामना करना पड़े। उन्होंने कार्यकारी अभियंता लोक विभाग, भवन एवं सडक़े को आदेश दिए कि सरकार द्वारा रोड पर की दोनो तरफ अवैध कब्जे न होने दे। उन्होंने वन विभाग को कहा कि वो अवैध पेड़ो की कटाई व अवैध निर्माण , रास्ता न बनाने दे और इस बारे पहले जागरुक रहें। उन्होंने सभी एसडीएम को आदेश दिए कि वो अपने उपमंडल में खुद जाकर चैक करें और अवैध निर्माण के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें।जिला नगर योजनाकार वेदप्रकाश सहरावत ने बताया कि कुछ प्रॉपर्टी डीलर है जो शहर में अवैध कालोनियां काट रहें है। उन्होंने अवैध रूप से कॉलोनियां काटने वाले कथित कॉलोनाईजर को चेतावनी देने के साथ-साथ जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लाट या मकान ना खरीदें और ना ही उनमें किसी प्रकार का निर्माण करें। उन्होंने नागरिकों से कहा कि शहर में प्रॉपर्टी खरीदने से पहले तहसील कार्यालय व डीटीपी कार्यालय से इसकी जानकारी जरूर ले लें कि वह जगह अधिकृत है या अनाधिकृत। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की ओर से इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजराणीया, एसडीएम नूंह संजीव कुमार, एसडीएम तावडू़ ब्रहमप्रकाश, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रिंगन कुमार, एसडीएम पुन्हाना कुलवीर ढाका, डीएसपी नूंह सुधीर तैनजा, सहित अन्य सम्बधित अधिकारी मौजूद रहें।
Comments