जिला पुलिस कुरूक्षेत्र ने धोखाधडी से सोने के जेवरात लेकर भागने का आरोप में किया एक को गिरफ्तार अपराध अन्वेशष शाखा-2 ने धोखाधडी से सोने के जेवरात लेकर भागने के आरोपी सिन्दरपाल पुत्र प्रकाश ला
वासी रोढ जिला जीन्द को गिरफ्तार करके पुलिस ने धोखाधडी की चार वारदातों को सुलझाने में सफलता हासिल की । यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सुभाष चन्द्र ने दी । यह जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 29 जून 2020 को कमलेश देवी पत्नी बलबीर सिह वासी गांव रावा ने थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि दिनाक 28 जून 2020 सुबह एक नामपता नामालुम नौजवान व्यकित अपनी बिना नम्बर की मोटरसाईकिल पर उसके घर के सामने गली मे आया । उस समय वह और उसकी पुत्रवधु घर पर मौजूद थे मोटरसाईकिल सवार नौजवान व्यकित उनसे बातें करने लगा और कहने लगा कि वह सुनार का काम करता है । वह उनके घर के बाहर बने कमरा को किराये पर लेना चाहता है । बातें करते – करते वह व्यकित उनके गेट के अन्दर आ गया और उनके बेडे मे रखी कुर्सी पर बैठ गया । कुछ ही समय बाद वह उनको बातों-बातों में कहने लगा कि आपने जो हाथ मे सोने की चुडी पहनी हुई हैं उनका डिजाईन अच्छा है और आपकी पुत्रवधु ने कानों मे जो बाली पहनी हैं उनका डिजाईन भी काफी अच्छा है । उसने आपके गांव में किसी के जेवरात तैयार करने हैं अगर आप सहमत हो तो आप अपने जेवर निकालकर दिखा दें । वह आपके जेवर उनको दिखाकर वापिस लौटा देगा वह दोनों उसकी बातो में आ गईं और दोनों ने ही अपनी चुडियां व कानों की बालियां निकालकर उसको दे दी । वह व्यकित उन्हें कहने लगा कि उसने गांव मे ही किसी को चुडी वा बालियो का डिजाईन दिखाना है । आप किसी घर के सदस्य को उसके साथ भेजना चाहे तो भेज सकते हैं । वह इन जेवरातों को दिखा कर आ जाएगा । वह और उसकी पुत्रवधु ने उसकी बातों मे विश्वास कर बैठी और उन्होंने उसके साथ उसके पोते हर्षदीप को देकर उस व्यकित के साथ भेज दिया। रास्ते मे उस व्यकित ने उसके पोते को कहा कि आप यहीं खडे हो जाओ और ये जेवरात उसको दे दो वह उनको दिखाकर वापिस आ जाता है । उसके पोते ने जेवरात उस व्यकित को दे दिये। कुछ समय बाद उनको पता चला कि वह नामपता नामपता नामालूम व्यकित उसकी सोने की चुडी वा बालियां लेकर अपनी मोटरसाईकिल पर फरार हो गया है । जिसकी शिकायत पर पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक वजीर सिंह को दे दी। जिसकी जांच बाद में अपराध अन्वेशष शाखा-2 को सौंपी गई। अपराध अन्वेशष शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रिषिपाल, सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार, हवलदार प्रवेश, जयपाल व हवलदार बलविन्द्र सिंह की टीम ने जांच को आगे बढाते हुए दिनांक 01 फरवरी 2021 को आरोपी को शाहबाद से काबु करके गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी के कब्जा से बीस हजार रुपये भी बरामद किये । आरोपी को अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । पुलिस की पुछताछ पर आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 01 जून 2020 व 05 दिसम्बर 2020 को थाना बाबैन के एरिया व 01 अगस्त 2020 को थाना झांसा के एरिया में भी इस प्रकार की धोखाधडी की वारदातों को अन्जाम दिया हुआ है । आरोपी को अदालत में पेश करके माननीय न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया।
Comments