बिजली विभाग के ढुलमुल रवैया से किसान परेशान,बार-बार बिजली कटो के कारण नही मिल पा रही पर्याप्त बिजली आपूर्ति।

Khoji NCR
2021-02-01 11:39:45

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका:-अगोन पावर हाउस से दर्जनों गांव के सैकड़ों किसानों की ओवरलोडिंग के कारण घरेलू व एग्रीकल्चर फीडरो पर बार- बार कट लगने की पिछले कई वर्षों से लगातार शिकायते मिल रही हैं

किसानों की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग ने कई वर्ष पहले ओवरलोडिंग से निजात पाने के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों को नए 33 के0वी0ए0 ट्रांसफार्मर की डिमांड भेजी थी। जिसको कई साल बाद विभाग की तरफ से मंजूरी मिलने के साथ-साथ नए 33केवीए ट्रांसफार्मर को लगने के लिए अगोन पॉवर हाउस भिजवा दिया गया। किसान जफरुद्दीन,मौलाना अंसार,फारुख, इनुस आदि ने आरोप लगाया कि विभाग के अधिकारियों के ढुलमुल रवैये व सुस्त कार्य के चलते पिछले 20 दिन पहले आये हुए 33केवीए के ट्रांसफार्मर को अभी तक फिट नही किया गया हैं। जबकि बार- बार कटो के कारण किसानों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति नही मिल पा रही हैं। कर्मचारी मज़बूरी मे प्रत्येक फीडर को ओवर लोडिंग के कारण 30-30 मिन्ट्स के बार-बार कट लगा कर घरेलू व एग्रीकल्चर फीडरों की बिजली सप्लाई की खाना पूर्ति करने मे लगे हुए है। जिससे किसानों की कई हजार एकड़ जमीन में बोई हुई सरसों, गेंहूँ की फसल की सिंचाई समय पर नही हो पा रही हैं।जिससे दर्जनों गाँव के सैकड़ों किसान इस मामले को लेकर खफा हैं। जिसको लेकर वह विभाग के अधिकारियों से कई बार मिल चुके है। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई हैं। ....…................................. वही दूसरी ओर देखा जाये तो फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान इंजीनियर अपने वादों से कतराते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप हैं कि विधायक का जनता की समस्याओं की तरफ कोई रुचि नही है।जिन वादों के साथ फिरोजपुर झिरका की जनता ने उन्हें वोट दिए थे। वह खोखला साबित हो रहे हैं। क्या कहते हैं अगोंन सबस्टेशन इंचार्ज:- जब इस मामले मे अगोंन पॉवर हाउस इंचार्ज रणवीर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसानों की मांग जायज हैं।फरवरी माह के अंत तक नये आये हुए 33 केवीए के ट्रांसफार्मर को फिट करने का काम पूरा हो जायेगा। उसके बाद घरेलू व एग्रीकल्चर फीडर पर बार-बार-कट की समस्या से निजात मिल पायेगी।

Comments


Upcoming News