स्कूल खुले,विद्यार्थियों के चेहरे खिले।

Khoji NCR
2021-02-01 11:35:33

चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- 1 फरवरी से छठी से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के स्कूल खुलने पर बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही है। जो कि छह-सात महीने से विद्यालय खुलने का इंतजार कर रहे थे।

हालांकि इससे पूर्व नवी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो गई थी। वही स्कूल के छात्र दीपांशु सेन, यशिका गोयल, प्रथम गोयल, महक बंसल, जीया बंसल बंसल ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि आज हमारा स्कूल का पहला दिन बहुत अच्छा रहा हमें अपने सहपाठियों से मिलकर बहुत अच्छा लगा तथा नए मित्र भी बनाए गए। और छह-सात महीने बाद अपने गुरुजनों का भी प्यार मिला। उसके साथ साथ स्कूल में मिलने वाले दोपहर के मिड डे मील का भी हमने लुफ्त उठाया, क्योंकि हमें इतने दिन घर बैठने पर बोर हो गए थे, ऑनलाइन कक्षाएं तो लगती थी पर हमें आधी पढ़ाई समझ में आती थी,आधी नहीं आती थी। जिसके कारण हमें पाठ्य पुस्तकों के प्रश्न हल करने में काफी दिक्कतों का सामना पढ़ता था, जिसके लिए हमें प्राइवेट ट्यूशन से मदद लेनी पड़ती थी। और हमें आगामी परीक्षाओं का भी डर सताता रहता था। अब स्कूल खुले हैं तो हम पूरी मेहनत के साथ अपने गुरुजनों के साथ चलकर पढ़ाई कर सकेंगे और आगामी परीक्षाओं को भी उतीर्ण करके अगली कक्षा में प्रवेश कर सकेंगे।

Comments


Upcoming News