कोविड-19 टीकाकरण के बारे में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्घ होगी सख्त कार्रवाई-उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा

Khoji NCR
2021-02-01 11:09:12

आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 व भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत होगी दंडात्मक कार्रवाई - कोविड-19 की दोनों वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी नूंह, उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा कि कोविड-19 की दोनों

ैक्सीन को राष्टï्रीय नियामक प्राधिकरण द्वारा पूरी तरह सुरक्षित पाया गया है। इन वैक्सीन के खिलाफ अफवाहें फैलाने वालों के विरुद्घ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं भारतीय दंड संहिता 1860 की संबंधित धाराओं के विरुद्घ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एवं अन्य मीडिया में कोविड-19 की वैक्सीन की सुरक्षा एवं प्रभाव के बारे में भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही है। कोविड-19 पर नियंत्रण पाने हेतु सीरम संस्थान द्वारा कोविशिल्ड तथा भारत बायोटेक लिमिटिड द्वारा कोवैक्सीन विकसित की गई है। कोविड-19 के टीकाकरण हेतु राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह द्वारा लिये गये फैसले के अनुसार सर्वप्रथम स्वास्थ्य कर्मियों तथा फंर्ट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जा रहा है। कोविड-19 टीकाकरण को सफल बनाने तथा कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है।

Comments


Upcoming News