8 फरवरी से डिप्लोमा वोकेशनल (डी-वोक) की परीक्षाओं का किया जाएगा संचालन नियमित प्रेक्टिकल की परीक्षाओं का शेड्यूल भी किया जारी हथीन/माथुर : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड, मिंडकौला एवं वोमेन
पोलटैक्रिक कॉलेज फरीदाबाद के प्रिंसिपल प्रताप सिंह ने चेची ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग ने ऑफलाइन री-अपीयर परीक्षाओं का शेड्यूल 21 जनवरी से जारी किया था। शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षाएं अब 6 फरवरी तक करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के बाद सफलतापूर्वक ऑफलाइन री-अपीयर की परीक्षा का सभी एसओपी की औपचारिकताओं के साथ संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग ने पॉलिटेक्निक के डिप्लोमा वोकेशनल (डी-वोक) की ऑफलाइन परीक्षाओं का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 8 फरवरी से संचालित की जाएंगी। कोरोना के चलते अभी तक यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में नहीं हो सकी थी। अब विभाग ने सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में करवाने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त तकनीकी शिक्षा विभाग, हरियाणा ने नियमित प्रेक्टिकल परीक्षाएं करवाने का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह नियमित प्रेक्टिकल परीक्षाएं 8 फरवरी से 13 फरवरी तक संचालित करवाई जाएंगी। वहीं प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की सैशनल परीक्षा भी 1 फरवरी से 6 फरवरी तक ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि कोरोना नियमों की सभी औपचारिकताओं की पालना सभी परीक्षार्थी परीक्षा देते समय कर रहे हैं। सैनेटाइजर, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से पालन किया जा रहा है। ऑफलाइन परीक्षा मोड में रि-अपीयर परीक्षाओं का सफलतापूर्वक संचालन होने के कारण आगामी नियमित विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी ऑफलाइन मोड़ में संचालित करवाई जाएगी।
Comments