रोल मॉडल छात्राओं को सम्मानित किया।

Khoji NCR
2021-01-31 11:54:27

पुन्हाना, कृष्ण आर्य राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल बीसरू में रोल मॉडल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद ने शिरकत की। कार्यक्रम में

पीसी राजेश यादव, एबीआरसी राजेन्द्र कुमार, एसएमसी चेयरमैन मुबारिक, प्रिंसिपल मुनेश यादव, हेड मास्टर चतुर्भुज, कुतुबुद्दीन, आजाद, शबनम, अध्यापिका अर्चना सीकरी इत्यादि मुख्य रूप से मौजूद रहे।गांव बीसरू स्कूल की तीन छात्राओं डिम्पल, अंजना, ख़लूज को रोल मॉडल के रूप में सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उपस्थित अभिभावकों व छात्राओं को अध्यापकों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सद्दीक अहमद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग अपनी बेटियों को शिक्षा ग्रहण कराने में पीछे रहते है, जिससे मेवात क्षेत्र में लड़कियों का शिक्षा स्तर काफी कम है, सरकार और प्रशासन के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रयासों से काफी हद तक शिक्षा स्तर उठा है। लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्र में लड़कियों को शिक्षित करना जरूरी है। एक बेटी की शिक्षा दो परिवारों को उज्ज्वल करने का काम करती है। उन्होंने रोल मॉडल सम्मानित छात्राओं की प्रंशसा करते हुए कहा कि छात्राओं की मेहनत से ही आज उन्हें रोल मॉडल सम्मान दिया गया है और जिले भर में नाम रोशन किया है। इस दौरान रोल मॉडल सम्मानित छात्राओं ने अन्य छात्राओं को शिक्षा के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर काफी संख्या में अभिभावक व छात्राएं उपस्थित रही।

Comments


Upcoming News