नई दिल्ली, । देश में कोरोना टीकाकरण के साथ अब स्कूल दोबारा खुलने की तैयारी में हैं। पंजाब, हरियाणा, गुजरात सहित 10 राज्यों में 1 फरवरी से विभिन्न कक्षाओं को संचालित करने का निर्णय राज्य सरकार क
ओर से लिया गया है। ज्यादातर राज्य 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खोल रहे हैं ताकि आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए छात्रों की तैयारी पूरी हो सके। कोरोना संक्रमण संबंधी सावधानियों के साथ ही क्लासेज लगेंगी और शिक्षकों और बच्चों को नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। छात्र-छात्राएं केवल अभिभावकों की स्वीकृति पत्र के साथ ही स्कूल में प्रवेश पा सकेंगे। गुजरात में 9वीं और 11वीं कक्षा 1 फरवरी से (Gujarat Schools Reopen) गुजरात में कक्षा 9 और 11 की ऑफ़लाइन कक्षाएं 01 फरवरी से फिर से शुरू होने जा रही हैं। इससे पहले, राज्य ने 11 जनवरी को कक्षा 10 और 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया है। राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को कोरोना गाइडलाइंस का 100 फीसद फालन कराने को कहा है।
Comments