इंटरनेट बन्द रहने से जिला में 25 हजार परिवार राशन नही ले पा रहे हैं

Khoji NCR
2021-01-31 10:54:25

हथीन, माथुर : कानून व्यवस्था बनाए रखने का हवाला देकर जिला पलवल में बन्द किए गए इंटरनेट से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गरीब परिवारों को सस्ती दरों पर जो राशन सरकार द्वारा उपल

्ध कराया जाता है वह भी गरीबों को नही मिल पा रहा है। स्थिति यह बनी हुई है कि जिला में ऐसे 25 हजार परिवार हैं जिनका राशन इंटरनेट बन्द होने से नही मिल पा रहा है। राशन डिपो होल्डरों की बायोमीट्रिक पीओएस मशीनों को इंटरनेट से चलाया जाता है। इंटरनेट न चलने से गरीबों का राशन अटक गया है। 31 जनवरी के बाद जनवरी महीने का राशन नही मिल पायेगा। इस बारे में राशन डिपो धारक भी परेशान हैं। गरीब आदमी राशन की मांग कर रहे हैं। इंटरनेट बन्द होने से वे राशन वितरण नही कर पा रहे हैं। इस बारे में सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि इंटरनेट बन्द होने से राशन वितरण प्रभावित हो रहा है। वे इस बारे में कुछ नही कर सकते। इसी प्रकार जिला पलवल के हजारों उपभोक्ता बिजली का बिल भी नही भर पाए हैं। इंटरनेट बन्द होने से अब उपभोक्ताओं को पेनाल्टी भरनी पड़ेगी।

Comments


Upcoming News