जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी से दो फरवरी तक।

Khoji NCR
2021-01-31 10:32:42

-- पहले दिन बूथों तथा दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। जिला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 31 जनवरी से दो फरवरी तक जिला के 71 हजार 483 से अध

क बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक में देते हुए बताया कि जिला में पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के 42665 तथा शहरी क्षेत्र के 28828 बच्चे शामिल किए गए हैं। इनके लिए 339 ग्रामीण क्षेत्र, 169 शहरी क्षेत्र में पोलियो बूथ बनाए गए है। इसके अलावा 24-24 ट्रांजिट एवं मोबाईल टीमें भी बनाई गई है, जो विशेषकर ईंट, भटठों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं 1564 कर्मचारियों को पोलियो खुराक पिलाने के लिए तैनात किया गया है तथा 67 सुपरवाईजर निगरानी के लिए नियुक्त किये है, जिसमें 47 ग्रामीण व 20 शहरी क्षेत्रों में तैनात किए गए है। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत पहले दिन बूथों तथा दूसरे व तीसरे दिन घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। बैठक में एसडीएम कालका राकेश संधु, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कवंर दमन सिंह, एसीपी सतीश शर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज, सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News