स्कूल खोलने के लिए सीआरसी में 18 स्कूलों को खोलने के लिए हुई बैठक

Khoji NCR
2021-01-30 09:58:17

हथीन, माथुर जितेंद्र यादव सी.आर.सी हेड की अध्यक्षता में सी.आर.सी मंडकोला के अंतर्गत आने वाले सभी 18 विद्यालयों के मुखियाओं ने मीटिंग में भाग लिया। इसका उद्देश्य एक फरवरी से कक्षा 6 से 8 के विद्या

्थियों के लिए स्कूल खोले जाने के संदर्भ में तैयारियों का जायजा लेना था। सी.आर.सी हेड जितेंद्र यादव सभी मुखियाओं को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जारी कोविड-19 के संदर्भ में समय -समय पर जारी सभी निर्देशों का पालन करते हुए सभी विद्यालय मुखिया समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे ले। 6ठी और 8वीं कक्षा के लिए विद्यालय 1 फरवरी 2021 से खुलेंगे। विद्यालय में पढ़ाई का समय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक 3 घंटे के लिए होगा।सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय में आने से पूर्व विभाग के आदेश अनुसार सरकारी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र अथवा सामुदायिक चिकित्सा केंद्र या फिर किसी अन्य स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक से अपने स्वास्थ्य की जांच अवश्य करानी है।चिकित्सा अधिकारी से यह प्रमाण पत्र लेकर आना है कि उसके अंदर कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है और वह पूर्णतया स्वस्थ हैं।इसके अतिरिक्त माता पिता का सहमति-पत्र भी विद्यालय में लेकर आना है। जिस विद्यार्थी के पास स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र और माता-पिता द्वारा दी गई सहमति-पत्र होगा; उसी को विद्यालय में प्रवेश की अनुमति होगी। यह स्वास्थ्य प्रमाण पत्र विद्यालय में प्रवेश के समय से 72 घंटे से ज्यादा पहले का नहीं होना चाहिए। अगर यह 72 घंटे से ज्यादा पहले का है तो इसे मान्य नहीं माना जाएगा। विद्यालय को आवश्यकता अनुसार पूरी तरह से सेनिटाइज करने की व्यवस्था। सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। विद्यालय में सभी मास्क लगाएं। प्रत्येक दिन विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों का तापमान नोट करके रिकॉर्ड रखा जाए और प्रत्येक दिन समीक्षा एप पर सभी कक्षा प्रभारी अपनी-अपनी कक्षाओं के विद्यार्थियों का तापमान भेजेंगे। सभी मुखिया अपने-अपने विद्यालयों के अध्यापकों की हाजिरी व तापमान समीक्षा एप पर दर्ज करें। विद्यालय में एसओपी (Standard Operating Procedures) के लिए जारी सभी नियमों का पालन किया जाएगा। इसके उपरांत भी किसी विद्यार्थी के कोरोना पॉजिटिव या उसके लक्षण प्रतीत होते हैं तो उसकी सूचना एसएमसी सदस्यों अवगत कराकर विभाग को सूचित किया जाना है। उस कक्षा और विंग सेनिटाइजेशन करने के लिए को 10 दिन के लिए बंद कर दिया। यदि विद्यालय में एक से अधिक कक्षाओं में कोरोना के पॉजिटिव केस या किसी विद्यार्थी में इसके लक्षण मिलते हैं तो उस अवस्था में पूरे विद्यालय को सेनिडाइजेशन करने हेतु 10 दिन के लिए बंद किया जाएगा। सभी कक्षाओं 3-12 तक के विद्यार्थियों की SAT की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी। वह परीक्षा कक्षा 3-9 व 11वीं की परीक्षा अवसर एप पर आंन लाइन होगी। प्रत्येक परीक्षा का समय अवसर एप पर 24 घंटे सुबह 8 से अगले दिन सुबह 8 बजे तक रहेगा। विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार मोबाइल पर कर सकेंगे। जबकि बोर्ड कक्षाओं 10 व 12वीं के बच्चों की सभी परीक्षाएं आफलाइन आयोजित होगी। परीक्षाओं में आब्जेक्टिव टाइप ही प्रश्न आयेंगे। कक्षा 3-8 तक प्रत्येक पेपर 15 अंकों व 9-12 की कक्षाओं के पेपर 20 अंकों के होगी। सभी विद्यार्थी अवसर एप को डाउनलोड कर लें और इस बारे में आवश्यक जानकारियां बच्चों को दें और उनकी सहायता और मार्गदर्शन करें ताकि किसी भी बच्चे को कोई दिक्कत न हो। इस मीटिंग में गोपीराम, राजकुमार, राजपाल, नरेन्द्र, रमेश, प्रकाशवीर, मैन सिंह आदि मुखिया उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News