-- पूरे विश्व से 60 स्कूलों के 1000 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया था भाग। खोजी/सुभाष कोहली। कालका। विश्व स्तरीय संगीत गायन प्रतियोगिता में कालका के तेजस्वी मयंक ने टॉप 12 में अप
ना स्थान बनाया। आयशर स्कूल परवाणू में दसवीं कक्षा के छात्र तेजस्वी ने पिछले दिनों आयोजित संगीत प्रतियोगिता "सी आर ई ओ इंटरनेशनल 2020" में अपने स्कूल की तरफ से हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में विश्व के 60 स्कूलों में 1000 छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। तेजस्वी ने इस प्रतियोगिता के "म्यूजिक रिदम" कैटेगरी में टॉप 12 में अपना स्थान बनाया। तेजस्वी के पिता हेमंत कुमार ने बताया कि तेजस्वी पिछले 3 साल से लगातार आयशर स्कूल परवाणू का "सिंगर ऑफ द ईयर" अवार्ड जीतता आ रहा है। इससे पहले तेजस्वी रेडियो एफएम, रेडियो मिर्ची संगीत ( गायन) में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। डेढ़ सौ साल पुराने "हरीवल्लभ संगीत सम्मेलन" में भी अपनी कला का हुनर दिखा चुका है। तेजस्वी ने स्कूल प्रिंसिपल दीपक सिंगी का अपनी इस उपलब्धि के लिए विशेष आभार व्यक्त किया है। अभी हाल ही में तेजस्वी ने जिला स्तरीय शास्त्रीय संगीत (वादन) में गिटार बजाकर प्रथम स्थान हासिल किया है।
Comments