पहली बार जिला स्तरीय कार्यक्रम में हुए म्यूजिकल सूर्य नमस्कार , नूंह: जिले में 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किए गए कार्यक्रमों में म्यूजिकल सूर्य नमस्कार ने लोगों का खासा मन मोहा। जिला स्तरी
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहली बार शामिल किए गए म्यूजिकल सूर्य नमस्कार करते स्कूली बच्चों को लोगों की सराहना मिली। साउंड सिस्टम पर सूर्य नमस्कार के आसनों पर कलाएं दिखाते स्कूली बच्चे एक ही प्रकार की डे्रस पहने हुए थे। जिसमें उनका दृश्य अधिक सुंदर दिखाई दे रहा था। बता दें कि हरियाणा योग आयोग के निवेदन पर प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस बार गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सूर्य नमस्कार के प्रदर्शन को भी रखा गया था। जिसके लिए जिला शिक्षा विभाग तथा पतंजली योग समिति के अधिकारियों ने स्कूली बच्चों का अभ्यास कराया। नूंह स्थित हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के पचास छात्रों को सूर्य नमस्कार के चिन्हित किया गया। जिन्हें हरियाणा योग आयोग से मास्टर योग टै्रनर नीरज रानी, स्कूल टीचर प्रशांत शर्मा, बाबूराम शर्मा तथा जनकराज द्वारा सूर्य नमस्कार की बारीकियां सिखाईं। बच्चों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यातिथिा महिला एंव बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के समक्ष म्यूजिकल सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया। जिसे मुख्यातिथि सहित सभी उपस्थित अधिकारियों की सराहना मिली। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि द्वारा सूर्य नमस्कार करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित भी किया।
Comments