नौजवान भारत के भावी निर्माता है -राधेश्याम शर्मा

Khoji NCR
2021-01-27 11:21:26

नांगल चौधरी (कृष्ण कुमार)72 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में गांव कालवा के नव युवकों द्वारा आयोजित खेल का रिबन काटकर पूर्व विधायक श्री राधेश्याम शर्मा ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए जिन बहन भाइ

यों ने अपने जीवन का बलिदान दिया उन सभी शहीदों को तथा देश की आजादी की रक्षा एवं आंतरिक शांति के लिए हमारे हजारों बहनों और भाइयों ने कुर्बानी दी है उन सभी वीर शहीदों को हम सब मिलकर नमन करते हैं आज हम गणतंत्र दिवस मना रहे हैं यह उन्ही शहीदों की कुर्बानी से संभव है नवयुवक खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि आप नौजवान भारत के भावी निर्माता हैं आपके कंधों पर ही परिवार और समाज का भविष्य निर्भर करता है आप लोगों से भारत के उज्जवल भविष्य एक अच्छे समाज और कुशल परिवार का का निर्माण होगा यह खेल का मैदान बहुत महत्वपूर्ण है खेल के मैदान से ही युवा शक्तिशाली बनकर अनुशासन सीखते हैं इन खेलों से हम आपसी भाईचारा को बढ़ावा देते हैं आप नौजवानों को नशीली चीजों से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य को अधिक से अधिक अच्छा बनाना चाहिए गांव कालवा बहुत ही अनुशासन प्रिय और भाईचारा बढ़ाने वाला गांव है बहुत खुशी की बात है कि छोटे बच्चों ने और नौजवानों ने 5000 मीटर की दौड़ में बढ़ चढ़कर भाग लिया महिलाओं की मटका रेस का आयोजन करके एक शानदार काम किया है जिससे महिलाओं के सम्मान के साथ साथ महिला सशक्तिकरण की और एक शानदार कदम है आप सभी ग्रामवासी बहन और भाइयों को खिलाड़ी साथियों को अध्यापक गण को मैं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं तथा खेलों के आयोजक युवा साथी डॉ प्रदीपकुमार ,हरेंद्रकुमार ,मनोज ,राहुल ,दीपक ,प्रमोद ,रिंकू, संजय ,सोनू ,जितेंद्र, विकास ,सहित सभी ग्राम वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ व दिल से धन्यवाद ।

Comments


Upcoming News