सोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम तेज हुई फिरोजपुर झिरका, (पुष्पेंद्र शर्मा) ) अरावली की वादियों में कल-कल कर बहते झरनों को साफ करने का, जिम्मा शहर के युवाओं ने उठा लिया है । झरने की सफाई अभियान क
लेकर शहर के युवाओं का एक दल निरंतर गत दिनों से अरावली की वादियों में पांडव कालीन ऐतिहासिक शिव मंदिर से लेकर धोबी घाट तक दिन प्रतिदिन झरने को साफ करने में लगा हुआ है । जानकारी देते हुए प्रेम योगी ने बताया कि अरावली की वादियों में शिव मंदिर से लेकर धोबी घाट तक झरने के रास्ते में आने वाली गंदगी, पत्थरों , जड़ों आदि को हटाने का कार्य शहर के युवाओं द्वारा किया जा रहा है। जिसमें शहर के युवा अपना सफाई में योगदान देकर धर्म लाभ कमा रहे हैं। योगी ने बताया कि इस बाबत शहर के युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं में अभियान को लेकर एक अलख जगाया हुआ है। सोशल मीडिया द्वारा चलाए गए अभियान में शहर के 5 दर्जन से अधिक युवा जुड़कर अपने सहयोग से धर्म लाभ कमा रहे हैं ।जो समय समय पर आकर सेवा लाभ दे रहे हैं ।योगी ने बताया कि उनका उद्देश्य जिस नाम से शहर फिरोजपुर झिरका का नाम झरने से विख्यात है उसे सार्थक करना है । फिरोजपुर झिरका उसी नाम को सार्थक करते हुए झरने को साफ करने का काम तेजी से किया जा रहा है।
Comments