चिराग गोयल फिरोजपुर झिरका।- शहीद नवाब समसुद्दीन स्टेडियम में जहां समस्त विद्यालयों के बच्चों ने मार्च पास्ट में भाग लेकर झंडे को सलामी दी। वही चार हरियाणा एनसीसी गर्ल बटालियन नूँह की लड़कि
ों की परेड आकर्षण का केंद्र बनी जोकि अपनी परेड के माध्यम से तिरंगे झंडे को सलामी दी। जिसमें 21 एनसीसी कैंडट्स ने इस कार्यक्रम में भाग लिया,और इस परेड का नेतृत्व सार्जेंट शबाना ने किया।बता दे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका खंड का इकलौता विद्यालय है जहां एनसीसी की यूनिट की स्थापना की गई है और इस यूनिट की अब की बार 50 छात्राएं ई सर्टिफिकेट पास कर चुकी है।जिसमें तीन छात्राओं को सार्जेंट रैंक मिला जिनमें सार्जेंट शबाना,सार्जेंट मुस्कान और सार्जेंट विशाखा है तथा छात्र छात्राओं को कपल रैंक प्रदान किया है इस अवसर पर एनसीसी की केयरटेकिंग ऑफिसर कुसुम मलिक ने बताया की एनसीसी की स्थापना के बाद छात्रों के आत्मविश्वास में बहुत वृद्धि हुई है और इससे क्षेत्र की लड़कियां आगे बढ़ेंगे उनको व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होगा साथ-साथ वह स्वावलंबी आत्मनिर्भर बनेंगी।
Comments