निधि समर्पण अभियान को लेकर कस्बे के भैरव मन्दिर में हुई नगर कि बैठक

Khoji NCR
2021-01-27 10:13:32

चिराग गोयल : फिरोजपुर झिरका। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र के निधि समर्पण अभियान को लेकर भैरों मंदिर में होने वाली बैठक में कस्बे के लोगों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। जिसका उद्देश्य रा

म के काज में सहयोग करना व घर घर जाकर लोगों को इस अभियान से जोड़ाना। इस अवसर पर समर्पण निधि अभियान के जिला मीडिया प्रभारी धर्मपाल आर्य ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि समर्पण निधि अभियान को लेकर कस्बे मैं 16 टोलियां बनाई गइ है, जिसकी अध्यक्षता महेंद्र कौशिक करेंगें। राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र के निधि समर्पण अभियान को लेकर समर्पण निधि को एकत्रित करने के लिए कस्बे की चार बस्ती बनाई गई है उन चारों बस्तियों में यह सोलह टोलियां बनाई गई है जो महेन्द्र कोशिक जी कि अध्यक्षता में काम करेंगी। और यह अभियान 1 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक चलेगा। इस बैठक का आयोजन जिला पालक नरेश सिंगला पिनगवां वालों की अध्यक्षता में की गई, नरेश सिंगला ने लोगों से इस अभियान के लिए अपील करते हुए कहा कि यह दान ही नहीं बल्कि समर्पण है। श्री राम मंदिर में सबकी भागीदारी हो इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है, और लोगों से यह अपील करते हुए कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में राम जी की सेना बनकर इस अभियान में जुडक़र अपना योगदान दें ताकि हमारा 500 साल पुराना सपना अयोध्या में राम मंदिर बन कर खड़ा हो सके। इस मोके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र के निधि समर्पण अभियान समिती ने भैरों मंदिर में हो रही इस बैठक में फिरोजपुर झिरका से वर्ष 1989 अपनी कार सेवा देने गए राम अवतार सिंगला,जितेंद्र गुप्ता, विश्वदेव को पटका डालकर स्वागत किया और उनकी साहस की प्रशंसा की। और उनका अभिवादन किया कि आज उनका वर्षों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है और जिसके लिए शहर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट क्षेत्र समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है। इस मोके पर अभियान के पालक ललीत पिनगंवा अभियान प्रमुख रतन लाल गोयल, विकास गुप्ता, शुदर्शन शर्मा,सहित कस्बे के सेंक्डों राम भक्त उपस्तिथ रहे।

Comments


Upcoming News