आफताब अहमद संग हजारों किसानों ने नूंह में की ट्रैक्टर परेड

Khoji NCR
2021-01-26 13:08:59

साहून खांन नूंह 72 वें गणतंत्र दिवस पर एक तरफ जहां जवान परेड करके देश भर में आकर्षण का केंद्र बने तो वहीं दूसरी ओर किसानों ने भी ट्रैक्टर परेड करके देश के लोगों का मन मोह लिया। मेवात नूंह में हरि

याणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद के संग हजारों किसान ट्रैक्टर परेड में शामिल हुए, पुलिस अधिकारियों व जिला प्रशासन ने पलवल मोड़ पर विधायक आफताब अहमद की अगुवाई में चल रहे किसानों को रोक दिया जिससे नाराज़ सीएलपी उप नेता आफताब अहमद किसानों संग धरने पर बैठ गए। विधायक आफताब अहमद जब किसानों संग जम कर धरने पर बैठ गए तो पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए, पुलिस अधिकारियों के आग्रह के बावजूद भी विधायक ट्रैक्टर परेड पर अड़े रहे। इसके बाद किसानों की ट्रैक्टर परेड नूंह अनाज मंडी से सालाहेडी मोड़, फिरोज़पुर नमक, सलम्बा, घासेड़ा, हिर्मथला, रेवाशन गांव में पहुंची जिसके बाद प्रदेश सरकार के आदेशों पर केएमपी पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और आगे जाने पर पाबंदी लगा दी गई। नूंह विधायक अपने समर्थकों व किसानों के साथ तीसरी बार धरने पर बैठ गए, घंटों सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी चलती रही। सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद के हजारों समर्थक बहुत जोश में थे और हर हाल में दिल्ली कूच करना चाह रहे थे। लेकिन पुलिस प्रशासन से टकराव की स्थिति को टालते हुए सीएलपी उप नेता ने किसानों को ट्रेक्टर परेड वापस नूंह लेकर चलने की अपील की। विधायक ने पुलिस प्रशासन को साफ कर दिया कि किसी भी किसान पर बिना वजह बल प्रयोग किया गया तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे। चौधरी आफताब अहमद ने अपने संबोधन में किसानों को कहा कि बीजेपी सरकार चाहे जितना जतन कर ले लेकिन किसान को वो हरा नहीं पाएगी, सौ से अधिक किसानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायगी, जब तक तीन काले कानून वापस नहीं हो जाते वो किसानों संग हर संघर्ष के सारथी बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों की बलि चढ़ाकर बीजेपी सरकार अपने चंद उद्योगपति दोस्तों को मजबूत कर रही है ताकि उनसे फायदा लिया जा सके। सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि जब देश 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है तो वहीं बीजेपी की तानाशाह सरकार किसानों को आंसू गैस के गोलों व लाठियों से मार रही है। जो हक संविधान ने किसानों को दिए आज की सरकार उन्हें छीन रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत तीन बिलों को रद्द कर लेना चाहिए क्योंकि ये बिल किसान को बर्बाद करने वाले हैं लेकिन उनसे उम्मीद करना अब बेमानी सा लगता है। आफताब अहमद ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर भी किसान भाइयों को ट्रेक्टर परेड की इजाज़त नहीं देना सरकार की तानाशाही मानसिकता को दर्शाता है, जब परेड हुई तो जगह जगह पुलिस बल लगाकर ट्रैक्टर परेड को रोकने को प्रयास किया गया। ये दर्शाता है कि सरकार डरी हुई है और जवानों को किसानों के आगे खड़ा करकर लड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि जवान हमारे ही बच्चे हैं मजबूरी में खड़े होते हैं लेकिन दिल से वो भी किसानों के समर्थन में खड़े हैं। आफताब अहमद ने कहा कि किसानों व युवाओं ने इस गूंगी बहरी सरकार को बता दिया है कि मेवात वो इलाका है जो देश की आज़ादी की लड़ाई में पहली पंक्ति में खड़ा था आज फिर वही जोश किसानों के समर्थन में दिखाई पड़ रहा है। वहीं सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद के अनुज चौधरी महताब अहमद ने कहा कि किसान मजदूर गरीब की लड़ाई में वो अपने नेता आफताब अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस के सिपाही के रूप में साथ खड़े हैं। आज हजारों किसानों की भीड़ ने उन लोगों को भी संदेश दे दिया होगा जो किसान विरोधी काले बिलों को सफेद और अच्छा बता रहे थे। भारतीय किसान यूनियन के नेता आजाद खेडी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी यूनियन कभी भी सरकार के तानाशाही रवैया के आगे नहीं झुकेगी, हमारे 100 किसानों के बलिदान पर एक भी शब्द बोलना तो दूर बल्कि कभी खालिस्तानी तो कभी आतंकवादी की उपमा किसानों को दी गई जो निंदनीय है। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद के साथ पीसीसी सदस्य महताब अहमद, किसान नेता आजाद खेडी सहित हजारों लोग मौजूद थे।

Comments


Upcoming News