साहून खांन नूंह | डायरेक्टर डॉक्टर संगीता ने झंडा फ़हराया और राष्ट्रगान के बाद सलामी ली | डायरेक्टर महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस की यह सुबह हमें शहीदों की कुर्बानियों के कारण
िली है और हमे राष्ट्र की उन्नति के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए | मेडिकल संस्थान में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत व दिन रात एक करके कोरोना बीमारी से न डरते हुए महामारी से निपटने के लिए कार्य किया है और जिले को कोरोना मुक्त करने के प्रयासों में बढ़ चढ़ कर कार्य किया है | मेडिकल कॉलेज में सरकार द्वारा दिये गए बजट से मेडिकल कॉलेज के सौंदर्यीकरण के लिए नए गेट का निर्माण जारी है और इसी के साथ साथ मेडिकल कॉलेज में रह रहे डॉक्टर्स एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के बच्चों के लिये पार्क का निर्माण कार्य द्रुत गति से जारी है । आने वाले कुछ दिनों में 20 मीटर की 4 हाई मास्ट लाइट मेडिकल कॉलेज प्रांगण में लगाई जा रही है जिससे मरीजों, शिक्षा ग्रहण करने आये विद्यार्थियों एवं अन्य स्टाफ को रात्रि के समय किसी असुविधा का सामना न करना पड़े । विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया और राष्ट्र के प्रति आस्था जताई । मुख्य रूप से डॉ नमिता मेहरोत्रा, डॉ अनुराधा, डॉ महेश, डॉ संजीव, डॉ एन के सिंह, डॉ हारून, , डॉ भावना, डॉ आशा, डॉ सैम आदि सैकड़ो डॉक्टर्स एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे | जारीकर्ता डॉ महेश एस्टेट इंचार्ज 9416213909
Comments