एसडीएम वकील अहमद ने उपमंडलवासियों को किया सम्बोधित हथीन/माथुर : स्थानीय अनाज मंडी के प्रांगण में मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हथीन के एसडीएम वकील अ
मद ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम के मौके पर एसडीएम वकील अहमद ने उपमंडलवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। संविधान सभा के सदस्यों ने लगभग 3 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद यह संविधान तैयार किया। इसी संविधान की बदौलत छोटे-बड़े, अमीर-गरीब, सभी को न्याय, स्वतंत्रता और समानता का अधिकार मिला। इस अवसर पर मैं डा. भीमराव अम्बेडकर सहित संविधान सभा के तमाम सदस्यों को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान की एक लम्बी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पण्डित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. भीमराव अम्बेडकर जैसे अनेक महान स्वतंत्रता सेनानियों ने कड़ा संघर्ष किया। शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे क्रंातिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। मैं देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों के साथ-साथ उन जांबाज सैनिकों को भी सलाम करता हूँ, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता-अखण्डता के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। कार्यक्रम बिल्कुल सादगी पूर्ण आयोजित किया गया। मात्र एक दो स्कूलों के बच्चों ने अपने कार्यक्रमों की प्रस्तुती पेश की। एसडीएम वकील अहमद ने विभिन्न विभागों व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया वहीं स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर हथीन के नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह, बहीन के नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, नगरपालिका सचिव देवेन्द्र कुमार माथुर, नगरपालिका चेयरमैन सुमित राजपूत, ब्लॉक समिति चेयरमैन जाकिर हुसैन, पार्षद चन्द्रसैन, अशोक कुमार, डा. नीरज कौशिक, एसडीएम ऑफिस के वरिष्ठ लिपिक जोगेन्द्र चौहान, एसडीएम के रीडर अहमद जान, मोतीलाल शर्मा, सतपाल पटवारी, राजेन्द्र पटवारी सहित काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन लोक सम्पर्क विभाग के महाशय राजाराम रावत ने किया।
Comments