हथीन/माथुर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिंडकोला में 72 वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जोश, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में विद्यालय स्टाफ सद
्यों व छात्राओं ने मुख्य अतिथि विधायक हथीन के भाई सतीश डागर, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र राघव, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व निदेशक शुगर मिल सुखराम डागर, गांव की सबसे पढ़ी-लिखी लडक़ी संगीता चौहान, सरपंच प्रतिनिधि देवीराम, मास्टर कुंवर पाल, संजय डागर, सुनील डागर व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का रोली टीका करके स्वागत व अभिनंदन किया। ध्वजरोहरण के बाद सरस्वती मां के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हरियाणवी गीत, समूहगान, समूह नृत्य, एकल नृत्य, संविधान दिवस व वीर शहीदों के ऊपर भाषण, एकांकी नाटक आदि के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जीतेन्द्र यादव ने विद्यालय की उपलब्धियांं सभी के समक्ष रखी व इस विद्यालय को ग्रामवासियों, स्टाफ सदस्यों व अपने विद्यार्थियों के सहयोग से केवल अपने जिले में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में एक विशेष मुकाम तक पहुंचाने की जिम्मेवारी ली। इस मौके पर मैक्स आटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अनुज मेहता व जनरल मैनेजर प्रमोद के सौजन्य से कंपनी के प्रतिनिधि सुरेंद्र राघव ने गरीब बच्चों को जूते व जर्सियां वितरित की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सतीश डागर ने कहा कि विद्यालय को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में जिस भी सहयोग की आवश्यकता हो फिर चाहे वह सामाजिक हो, आर्थिक हो या भावनात्मक उसके लिए वह 24 घंटे तत्पर हैं। वहीं संगीता चौहान, सविता डागर व बदन सिंह ने भी अपने ओजस्वी वक्तव्य से देश के युवाओं को देश को सशक्त, स्वस्थ और कल्याणमयी बनाने में अपनी सशक्त भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। पूठली गांव के स्कूल में भी मनाया गणतंत्र दिवस अखिल भारतीय शहीदाने मेवात सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरफुद्धीन खान मेवाती ने पूठली गांव के माध्यमिक स्कूल में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्कूल के मुख्य अध्यापक कुलदीप चौहान, जयचंद गुर्जर, सरपंच प्रीतम सिंह, केसरी लाल केसरी, गुडडू, श्रवण आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। गहलब के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में फहराया तिरंगा 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गहलब के प्रागंण में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अशोक, पवन, टीकाराम, विजय सिंह व राजकुमार शास्त्री तथा मा. बिजेन्द्र सिंह आदि ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला
Comments