निकिता तोमर हत्याकांड के बाद बनी थी कमेटी हथीन/माथुर : फरीदाबाद जिले की निकिता तोमर हत्याकांड के बाद लव-जिहाद कानून बनाने के लिए बनी कमेटी की बैठक अगले सप्ताह होने वाली है। बैठक में राज्य में
बनने वाले लव-जिहाद कानून के ड्राफ्ट पर अंतिम मंथन किया जाएगा। कमेटी के वरिष्ठ एडवोकेट एवं एडिशनल एडवोकेट जनरल दीपक मनचंदा ने बताया कि अगले सप्ताह बैठक होगी। उल्लेखनीय है कि राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने लव जिहाद कानून बनाने के लिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टी.एल सत्यप्रकाश, एडीजीपी लॉ एंड आर्डर नवदीप सिंह विर्क एवं एडिशनल एडवोकेट जनरल दीपक मनचंदा को ड्राफ्ट कमेटी का सदस्य बनाया था। ड्राफ्ट कानून कमेटी की पिछली बैठक दिसम्बर माह में हुई थी। सूत्रों के मुताबिक ड्राफ्ट कमेटी के सदस्यों ने उत्तरप्रदेश, हिमाचल, मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में बने कानूनों की स्टडी की है। कमेटी के सदस्यों ने होम वर्क पूरा कर लिया है। अब अंतिम मंथन होना है। सूत्रों के मुताबिक कानूनी ड्राफ्ट बनाने के सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। कानून का दुरुपयोग न हो इस पहलू पर भी विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने के बाद इसको कानूनी रूप देने के लिए विधानसभा के अगले अधिवेशन में रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि निकिता तोमर हत्याकांड के बाद गृह मंत्रालय ने राज्य के सभी 22 जिलों से गैर धर्म की गई शादियों के आंकडे मंगाए थे। जिनमें कई मामले लव-जिहाद के भी पाए गए थे। गैर धर्म में शादी करने के 77 मामले सामने आए थे। ड्राफ्ट कमेटी के सदस्य दीपक मनचंदा ने बताया कि शीघ्र ही सभी पहलुओं पर विचार कर ड्राफ्ट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
Comments