हथीन/माथुर : सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र हथीन के प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नांगलजाट सहित 9 साईटों पर 217 स्वास्थयकर्मियों को कोविड-वैक्सीन लगाई गई हैं।
िनमें नांगलजाट में 41, छांयसा में 24, कलसाडा में 17, मिंडकौला में 17, उटावड में 10, कोट में 12, हथीन में 35, गोयल नर्सिंग होम में 48 और सीएचसी पलवल में 13 स्वास्थयकर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के प्रथम चरण में 4300 स्वास्थयकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि टीकाकरण होने के बाद भी मास्क व शारिरिक दूरी का पालन करना अति आवश्यक है।
Comments