साहून खांन नूंह सन्युक्त किसान मोर्चा के बैनर पर जुरहेड़ा सुनहेड़ा बोर्डर पर 12 जनवरी से चल रहे मेवाती किसान आंदोलन का आज़ 12वा दिन था जिसकी अगुवाई मोलाना अरसद मिलखेडा कर रहे है। आज़ किसान मोर्चे म
ें पहले से तय किसान ट्रक्टर्स परेड की रिहल्सल होनी थी जिसमे सेकड़ो ट्रेक्टर शामिल हुए और सेकड़ो मोटरसाइकिल व निजी वाहन शामिल हुए और उसके बाद सभा को किसानों नेताओ ने सम्बोधित किया और 26 जनवरी को होने वाली परेड के बारे में विस्तार से समझाया ओर दूसरे नेताओ ने कहा कि बीजेपी पूंजीपतियों की सरकार है और किसानों को कॉरपोरेट घरानो का गुलाम बनाना चाहती है जो किसान किसी भी सूरत में बर्दास्त नही करेगा। उन्होंने कहा कि ये आन्दोलन फसलों ओर नशलो को बचाने का आंदोलन है ये आंदोलन लोकतंत्र बचाने का आंदोलन है और भारत को भारत से जोड़ने का आंदोलन है और वक्ताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर 26 जनवरी को ट्रक्टर् परेड निकालकर ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा जिस सम्बंध में मोर्च की प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई और सभी तैयारियां की जिम्मेदारी बांटी गई है,इस मौके पर हज़ारो किसानो ने हिस्सा लिया और नारे बाज़ी की । इस मौके पर सिद्दीक अहमद मेव, रमज़ान चौधरी, रसीद अहमद एडवोकेट, सलामुद्दीन एडवोकेट, दीन मोहम्मद ममालिक, अकबर जोधपुर,मुफ़्ती सलीम अहमद,शरीफ गंगवानी, समय सिंह एडवोकेट, अज़ीज़ अख्तर एडवोकेट, तौफ़ीक़ हीगणपुर, उमर पाडला,खालिद चाहल्का,सिपात मैनेजर,गफूर मन्नाका,अरसद एडवोकेट, अशरफ एडवोकेट, मुफ़्ती साबिर कासमी,मोलाना साबिर मज़हरी आदि हज़ारो लोग मौजूद थे
Comments