निधि समर्पण अभियान को लेकर आर्य समाज मंदिर में हुई नगीना ब्लाक की बैठक।

Khoji NCR
2021-01-24 09:57:39

सोंक्डों राम भक्तों ने लिया बढ़-चढ़ कर भाग फिरोजपुर झिरका: विधासभा के ब्लाक नगीना में अराज राम भक्तों ने कस्बे के आर्य समाज मंदिर समाज मंदिर प्रांगण में ब्लाक सभी गांवों के समाजि लोगों को एक

ैठक कर अयोध्या बनने वाले भव्य और दिव्य राम मंदिर के कार्य में बढ़-चढ़ कर अधिक से अधिक समर्पण करने की योजना बनाई जिसमें ब्लाक के 40 गांवों के लिए 30 व्यक्तियों की समिती का गठन किया गया । नगीना ब्लाक के निधि समर्पण अभियान के पालक राजकुमार ने बताया कि अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर में ना केवल भारत बल्कि विश्व सतर का दर्शनिय स्थल होगा जिसमें हजारों करोड की लागत आने की संभावना है। तथा भगवान राम हमारे अराध्य होने के कारण हम सभी भरतियों की जिम्मेवारी बनती है की हम भी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लें और अधिक से अधिक समर्पण करें। उन्होंन बताया कि भगवान श्री राम के मंदिर में हमारी दान देने की तो छमता नहीं कियोंकी वो तो स्वम सभी को देने वाले हैं। इसी लिए हम भगवान श्री राम के बनने वाले मंदिर समर्पण की भावना से ही सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी समर्पण भाव को लेकर आज नगीना ब्लो के सभी गांवों के सामाजिक कार्यक्रताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया तथा ब्लाक के 30 व्यक्तियों की टोली बनाई गई जिसका उद्देशय समाज के हर वर्ग के लोगों को इस अभियान से जोडना होगा। तथा गांवों 10 अलग-अलग टोलियों का गठन किया गया जो गांव-गांव व घ-घ्ज्ञक्र जाकर लोगों से समर्पक करेगी तथा उनकी छमता अनुसार उनके द्वारा समर्पण की गई राषी को ऐकत्रत कर अयोध्या में बनने वाले वाले भगवान श्री राम के भव्य मंदिर तक पहुंचाने का काम करेगी।

Comments


Upcoming News