चिराग गोयल/फिरोजपुर झिरका। आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर शमशुद्दीन स्टेडियम में पुलिस की टुकड़ियों व विद्यार्थियों के साथ परेड की अंतिम रिहर्सल की गई। इस अवसर पर नायाब तहसीलदार अशोक खुराना ने
ध्वजारोहण किया तत्पश्चात राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने संगीत की अध्यापिका मीनाछी के निर्देशन में राष्ट्रीय गान अभ्यास किया। जिसमें शहर के विद्यालय श्री दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, हरियाणा पब्लिक स्कूल,आदर्श विद्या मंदिर स्कूल,सर्वोदय पब्लिक स्कूल, भारतीय विद्या निकेतन स्कूल के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने परेड की रिहर्सल में आए, जिसमें मेवात मॉडल स्कूल, अरावली पब्लिक स्कूल,पीडी पब्लिक स्कूल ने अपनी अनुपस्थिति दर्ज कराई। विद्यार्थियों की परेड अध्यक्षता पीटीआई रमेश प्रजापत ने की। जिसमें परेड की सलामी चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने ली। आगामी गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल में पिछले वर्ष की तरह एनसीसी इंचार्ज कुसुम मलिक के निर्देशन में एनसीसी गर्ल्स बटालियन नूँँह की लड़कियां भी नजर आई कार्यक्रम का निरीक्षण कर रहे नयाब तहसीलदार अशोक खुराना ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसमें उपमंडल नागरिक अधिकारी प्रथम शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और इस वर्ष पीटी शो और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। और कोविड-19 के संक्रमण का का भी ध्यान रखा जाएगा।
Comments