पुन्हाना, कृष्ण आर्य डबल्यूएसएसओ की ओर से पिनगवां, शाहचौखा के स्कूल सहित जनस्वास्थ्य विभाग पुन्हाना के कार्यालय में जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें खंड समन
यवक संदीप शर्मा ने स्कूल के छात्र-छात्राओं व सक्षम युवाओं को जल बचाने के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी साथ ही पानी की बर्बादी को रोकने के प्रति जागरूक किया। खंंड समन्यवक संदीप शर्मा ने सक्षम युवाओं को संबोंधित करते हुये कहा कि सक्षम युवा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर घर पंहुचाये। हर परिवार को पानी मिल सके, इसके लिये पानी की बर्बादी को रोकने पर ध्यान दें। उन्होंने सक्षम युवाओं से कहा कि अपने अपने गावों में बैठक कर लोगों को जल बचाने के लिये प्रेरित करें। इस मौके पर पिनगवां स्कूल की प्राचार्य सुनीता, अनीता शर्मा, मंजूरानी, रूकमणी, सोनूरानी, रामप्रसाद, सूबेखां, सुनीता, सक्षम युवा तारिफ, आरिफ इत्यादि युवा मौजूद रहे। फोटो:- सक्षम युवाओं की बैठक लेते खंड समन्यवक संदीप शर्मा।
Comments