हथीन / माथुर : हथीन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक फर्जी ट्राला को काबू कर उसके चालक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बता
ा कि बीती रात्रि को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्राला जिसका इंजन नंबर और नंबर प्लेट व चेसिस नंबर अलग अलग हैं तथा रोडियों से ओवरलोडिड हथीन की तरफ से जाएगा। सूचना मिलते ही उन्होंने एक टीम का गठन कर नाकाबंदी करा दी। नाकाबंदी के कुछ समय पश्चात ही एक ट्राला को रोककर जब उसके कागज चैक किए तो आरसी का नंबर और इंजन का नंबर अलग अलग मिले। जिस पर तुरंत चालक को काबू कर ट्राला को अपने कब्जा में ले लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मुनफैद पुत्र हासम निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़ बास राजस्थान बताया और ट्राला मालिक का नाम मुस्ताक पुत्र जकरिया निवासी घाटमीका राजस्थान बताया। ट्रक चालक मुनफैद को गिरफ्तार कर चालक सहित ट्राला मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं इस मामले के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र ने बताया कि गिरफ्तार चालक का मेडिकल परीक्षण कराकर अदालत में पेश किया गया , जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Comments