जागरूक रहेंगे तो समाज में बढ रही गलत अफवाहों को रोक सकेंगे: शुभम

Khoji NCR
2021-01-23 09:56:57

नारनौल, 23 जनवरी। सोशल मीडिया पर किसी भी सूचना को आगे फारवर्ड करने से पहले हमें उस सूचना की सत्यता परखनी चाहिए। हर सूचना को पहले परखंे और फिर आगे भेजें। ये बात आरजे शुभम ने आज रेडियो अरावली केंद

र पर आयोजित फैक्टशाला कार्यक्रम में कही। इंडिया मीडिया लिटरेसी नेटवर्क के माध्यम से चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसी भी जानकारी जो हमें किसी सोशल मीडिया पर मिलती है उसको आगे भेजने से पहले एक बार उसकी सत्यता के बारे में जरूर जांच करनी चाहिए। अगर हम सब जागरूक रहेंगे तो समाज में बढ रही गलत अफवाहों को रोक सकेंगे। इस मौके पर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र कादियान ने कहा कि कई बार हम सूचनाओं को अपनी धारणा के साथ मिलाकर उसे सत्य समझ बैठते हैं। हमारी जात, धर्म व क्षेत्र विषेश के बारे में जैसा हम सोचते हैं अगर उससे संबंधित कोई सूचना हमारे पास आती है तो हमारा मन उसे जल्द सत्य मान लेता है। ये सारे पूर्वाग्रह से ग्रस्त विचार ही हमारे समाज व देश के लिए खतरनाक होते हंै। उन्होंने कहा कि आजकल सरकार की आलोचना करने का एक प्रचलन हो गया है जबकि हम अपने कर्तव्यों को कहां तक पूरा करते हैं उसकी कोई बात नहीं करता। इस तरह की सोच गलत है। इस अवसर पर प्रेस क्लब नारनौल के प्रधान असीम राव ने नारनौल क्षेत्र में पिछले दिनों सोशल मीडिया पर चार शेर घूमने की अफवाह का हवाला देते हुए बताया कि किसी ने भी इस बात की जहमत नहीं उठाई कि उस सूचना को संबंधित क्षेत्र के प्रतिनिधि या अन्य सूत्र से पता कर लें। इस सूचना को लगातार फारवर्ड किया गया। यही सूचना दो दिन बात फतेहाबाद जिला में भी अग्रेसित होती गई। इस तरह की गलत सूचना व अफवाह समाज का बहुत बडा नुकसान करती हैं।

Comments


Upcoming News