1 फरवरी से 27 तक चलेगा अभियान पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका : अयोघ्या में भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर भव्य राम मन्दिर के निमार्ण में समाज के हर वर्ग के हर व्यक्ति का सहयोग व समर्पण हो, इसक
लिए शहर के लोगों की एक बैठक 25 जनवरी को होने जा रही है यह जानकारी श्री राम मन्दिर समर्पण निधि अभियान के अभियान प्रमुख रतन गोयल ने दी। रतन गोयल ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मन्दिर के निमार्ण में समर्पण करने के लिए शहर में सभी बिरादरी के लोगों की ओम बैठक होने जा रही है । जिसमें शहर के सभी वर्गों के प्रमुख व्यक्तियों को साथ लेकर वार्ड व मोहल्लों अनुसार टोलियां बनाई जाएंगी। जिनका उद्देश्य अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए हर घर व हर परिवार से मंदिर निमार्ण निधि लेकर श्री राम मंदिर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराना है। उन्होंने बताया कि भगवान राम का जन्म भारत के अयोध्या में हुआ लेकिन कुछ परिस्थितियों के श्री राम लला जन्मस्थली का निर्माण नहीं हो सका। माननीय न्यायालय क आदेश पर अब श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने का रास्ता साफ हो गया है । पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के फैसलें के बाद 5 अगस्त 2020 को भगवान राम के मंदिर निमार्ण के लिए भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों के द्वार। जहां अब देश व प्रदेश ही नहीं बल्कि अंतराष्ट्रिय स्तर का भवय राम मंदिर का निमार्ण होने जा रहा है। जिसको लेकर हर घर और हर परिवार की भागीदारी सुनिश्चित हो इसको लेकर समाज एकजुट होकर काम कर रहा है ।
Comments