हीरानगर में पाकिस्तानी सीमा पर फिर मिली सुरंग

Khoji NCR
2021-01-23 09:43:26

जम्मू, । आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करवाने की नापाक कोशिशों में पाकिस्तान जुटा है। यही वजह है कि अब आए दिन सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमा संघर्ष विराम का उल

लंघन कर गोलाबारी करना और सुरंगों के रास्ते में आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की घटनाओं को भारत के सतर्क जवान ध्वस्त करने में जुटे हैं। शनिवार को कठुआ के हीरानगर में आइबी के समीप पानसर इलाके में एक सुरंग मिली है। जानकारी के अनुसार, हीरानगर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अब पंजाब से सटे पानसर और पहाड़पुर के बीच जीरो लाइन और तारबंदी के बीच टनल मिली है। हीरानगर में 10 दिन के बीच में पाकिस्तान से की ओर से खोदी गई की दूसरी टनल मिलने का मामला है। 4 दिन पहले इसी स्थान पर मिला था एक बड़ा गड्ढा, जांच के लिए मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं।अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं। कब-कब मिली सुरंग: 13 जनवरी को बोबिया क्षेत्र में डेढ़ सौ मीटर लंबी टनल मिली थी। 18 नवंबर 2020 को सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव रिगाल में एक सुरंग का पता चला था। अगस्त 2020 को सांबा में पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों की घुसपैठ के इरादे से बनाई गई सुरंग का पता चला था। 14 फरवरी 2017 को रामगढ़ के चमलियाल गांव के छन्नी फतवाल में 20 मीटर लंबी सुरंग का पता चला था। वर्ष 2016 को आरएसपुरा के अलाह माई दे कोठे में पाकिस्तान द्वारा बनाई गई सुरंग का पता चला था।

Comments


Upcoming News