पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :- एमवीएन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय विभाग में ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कृषि संकाय के (2020-21) सत्र के सभी छात्र -छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्
म की शुरुआत विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ खुशबू सिंह द्वारा की गई उन्होंने सभी नए विद्यार्थियों का स्वागत वंदन किया और विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय और विभाग के बारे में अवगत कराया और इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आलोक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को फूड प्रोसेसिंग और खाद्यान्न भंडारण के बारे में अवगत कराया और उन्होंने बताया कि आने वाला युग कृषि का युग होगा I इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय डॉ जे बी देसाई उपस्थित रहे और उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कृषि में होने वाली नई-नई तकनीकों के बारे में अवगत कराया उन्होंने विद्यार्थियों को रोबोट टेक्नोलॉजी, टपक सिंचाई और जैविक खेती के बारे में बतायाI इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे डॉ सचिन गुप्ता डॉ मुकेश कुमार सैनी, गौरव सैनी, देवेश भटनागर, डॉ कुलदीप कुमार, डॉ आलोक श्रीवास्तव, विनय नागर, कुमारी आकांक्षा शर्मा, आशीष पालीवाल और पुष्पेंद्र उपस्थित रहे I इस सफल आयोजन का श्रेय विभागाध्यक्ष डॉ सतीश चौधरी ने विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय डॉ जे बी देसाई और कुलसचिव डॉ राजीव रतन को दिया I
Comments