श्री अरविंदो सोसाइटी ने नूह जिले के 25 नवाचारी शिक्षकों को किया सम्मानित

Khoji NCR
2021-01-22 11:32:41

साहून खांन नूंह श्री अरविंदो सोसाइटी के द्वारा नूह जिले के 25 नवाचारी शिक्षकों को आई पी ए ए सी ऑनलाइन ट्रेनिंग से जुड़ने व अपने इनोवेटिव आईडिया के लिये जिला स्तरीय कार्यक्रम में गवर्नमेंट मिडि

ल स्कूल शाहपुर नगली में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी व स्टार टीचर कॉन्सेप्ट व मोहल्ला पाठशाला कार्यक्रम के जनक अनूप जाखड़ द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में अरविंदो सोसाइटी के नूह जिले के कॉर्डिनेटर राम ने बताया कि अरविंदो सोसाइटी नूह जिले के साथ साथ प्रदेश के अन्य जिलों से भी शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार देने वाले व अध्यापकों के शिक्षण कौशल को सुधारने के लिये दी जा रही हमारी ऑन लाइन ट्रेनिंग में सम्मलित होने वाले अध्यापको को शिक्षा से जोड़ने के लिये व प्रेरित करने के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया व इन 25 नवाचारी शिक्षकों के साथ साथ जिले नूह की शिक्षा गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार करने में लगे हुये जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप जाखड़ को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया हैं।इसी अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप जाखड़ ने बताया कि उनका प्रारंभ से ही यह उद्देश्य रहा हैं कि वह नूह जिले की विपरीत परिस्थितियों व सीमित संसाधनों के बावजूद भी विद्यालयों में आधारभूत ढांचा मजबूत करें जिसमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों को विकसित शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा सके व इसी दिशा में उन्होंने नूह जिले मे अध्यापको को प्रेरित करने के लिये स्टार टीचर कॉन्सेप्ट दिया व विद्यार्थियों को इस कोरोना काल ने पढ़ाई से जोड़ने के लिये मोहल्ला पाठशाला शरू की व इनके दोनों ही प्रयासों को आज नूह के अलावा राज्य के दूसरे जिले भी अपना रहे व लाभांवित हो रहे हैं व यह उन्हें खुशी हैं कि उनकी स्वयं की शिक्षा में सुधार के लिये जो विचारधारा हैं उसमें सहयोग करने के लिये व उसको आगे बढ़ाने का कार्य यह अरविंदो सोसाइटी भी कर रही हैं व वह अरविंदो सोसाइटी को इस शिक्षा सुधार के कार्यक्रम में हर तरह का सहयोग भी करेंगे।

Comments


Upcoming News