गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक पलवल ने जारी किए दिशा-निर्देश

Khoji NCR
2021-01-22 11:28:11

हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता हैडकांस्टेबल संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी दीपक गहलावत ने जिले के सभी थाना प्रबंधकों/पर्यवेक्षण अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के आगमन पर कानून एंव व्यवस

था तथा शांति कायम रखने के लिए उच्च अधिकारियो से प्राप्त दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना करने बारे सख्त हिदायत की है। उन्होंने बताया कि आजकल के हालात को देखते हुए आतंकवादी घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए असामाजिक तत्व किसी भी किस्म की आतंकवादी घटना को अंजाम दे सकते हैं। विशेष रूप से विस्फोट द्वारा वे अपना निषाना आम पब्लिक, बाजार, सिनेमा हाल, रिफाईनरी, शस्त्र भण्डार, संचार माध्यम, बस अड्डा, रेलवे स्टेषन, रेलवे लाईन, तेल डिपो, पावर हाउस, वीआईपी व अन्य सरकारी इमारतों को बना सकते हैं। ऐसे स्थानों पर विशेष ड्यूटी लगाकर हर हालत में सुरक्षा की जाए। उन्होंने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों बारे होटल, धर्मशाला, सराय, ढाबे व अन्य धार्मिक स्थानों के जहॉं ऐसे व्यक्ति पनाह ले सकते हो उनकी लगातार चैकिंग की जाए तथा पब्लिक में इस बात की व्यापक तौर पर जागरूकता लाई जाए कि वे कोई लावारिश वस्तु, सूटकेस, ट्रान्जिस्टर, रेडियो, डिब्बा, खिलौने आदि को ना छुंए क्योंकि इन में विस्फोटक हो सकता है। यदि ऐसे किसी वस्तु की सूचना मिले तो तुरन्त उस स्थान को पब्लिक से खाली करा कर मिट्टी के कट्टो से उसे सुरक्षित कराया जाए। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों तथा अपराधियों को खोजने के लिए विशेष बेरियर की स्थापना की जाए और ज्यादा से ज्यादा नाका लगाकर वाहनों की चैकिंग कराई जावे और यह सुनिश्चित किया जावे कि कोई आपराधिक तत्व किसी प्रकार का शस्त्र या कोई विस्फोटक पदार्थ इधर से उधर सप्लाई ना कर सके, वहीं सभी बस अड्डो पर बस चैकिंग सुनिश्चित की जावे ताकि बस में कोई लावारिश वस्तु तो नहीं है तथा सभी वाहनों को पार्किग स्थल पर ही पार्क कराया जाए, किसी भी वाहन को रास्ते में व भीड के पास खडा नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसएसपी के दिए गए निर्देशों के मुताबिक गणतन्त्र दिवस तक सभी पर्यवेक्षण अधिकारी व प्रबन्धक थानाजात विशेष रूप से आतंकवादी घटनाओं के प्रति चैकस रहेंगे और प्रत्येक संवेदनशील स्थानों पर पुलिस कर्मचारियो की डयूटी लगाई जाएगी।

Comments


Upcoming News