डोरीलाल गोला प्राइवेट स्कूल प्रमोट एसोसिएशन के स्थापना दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी से प्रभावित विद्यार्थियों के शिक्षण तथा निजी विद्यालयों को आर्थिक तथा प्रशासनिक रूप से आने वाली समस्
ाओं के बारे में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल सौरोत ने कार्यकारिणी से अवगत कराते हुए बताया संस्था ने कुसुम चौधरी, विशन सिंह, आकाश रावत, हरवीर सिंह को उपप्रधान तथा उदय सिंह सौरोत को जनरल सैकेट्री, कल्याण सिंह को ट्रेजर का पदभार प्रदान किया है। इस अवसर पर उपप्रधान कुसुम चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में निजी विद्यालयों को चलाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो गया है इसलिए विद्यालय तथा विद्यार्थियों की शिक्षण संबंधी समस्याओं को बेहतरीन ढंग से सुलझाने के लिए इस यूनियन के द्वारा सामूहिक मंच की स्थापना की गई है सभी प्रबंधकों ने अपने विचार तथा सुझाव यूनियन के पदाधिकारियों के साथ साझा किए हैं। इसके माध्यम से सभी निजी स्कूल अपनी बातों को प्रशासन तथा सरकार के सामने रख सकेंगे। सदैव निजी विद्यालयों ने प्रशासन तथा सरकार का साथ दिया है तो इस समय सरकार की भी जिम्मेदारी बनती है कि इस प्रतिकूल स्थिति में विद्यालयों का साथ दें इस अवसर पर दयाचंद, हेमराज शर्मा, महेंद्र, देवपाल तंवर, दिवाकर, डालचंद, सतवीर, सुरेंद्र सिंह, सुशील कुमार, रवि चौहान आदि विद्यालय प्रबंधक ने अपने सुझाव समिति के पदाधिकारियों के सामने प्रस्तुत किए।
Comments