तावडू, : सरकार और बैंक अपने-अपने स्तर पर लोगों को साइबर क्राइम के लिए सचेत कर रहे हैं। लेकिन लोगों को ठगने के लिए साइबर क्रिमनल नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। जिस कारण कई बार लोग इनका शिकार होकर आर
थिक नुकसान उठाते हैं। हालांकि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने इस संबंध में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। उक्त विचार 1 कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए क्रिसिल इंडिया फाउंडेशन की पूनम रानी ने रखे। उन्होंने कहा कि शहर व क्षेत्र में हो रही बड़ी संख्या में ऑनलाइन ठगी के केस सामने आने लगे हैं। जो लोग टेक्नोलॉजी फ्रेंडली नहीं है, उन्हें निशाना बनाने के लिए ठग कई ऑनलाइन तरीकों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। ठगों द्वारा लोगों को मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें आपके बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि की डिटेल बैंक कर्मचारी बन कर मांगा जाता है। जिस पर वह इतना तक कहते हैं कि जानकारी नहीं दी तो बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में कुछ लोग जानकारी दे देते हैं और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पडता है। ऐसे में लोगों को फ्राड काल या फ्राड मैसेज से बचना चाहिए, हांलाकि बैंक की तरफ से कभी भी ऐसा कॉल नहीं आता।
Comments