हथीन/माथुर : धुंध व कडकडाती सर्दी के मौसम को देखते हुए सडक सुरक्षा-जीवन रक्षा मुहिम को मद्देनजर रखते हुए उपायुक्त एवं अध्यक्ष तथा सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में सैंट जॉन एम्बुलेंस (इण्डि
ा) एवं जिला रैडक्रॉॅस सोसाइटी, जिला शाखा, पलवल ने एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। ाुभारंभ प्लांट हैड राजीव विश्वकर्मा ने किया। इस सेमीनार में जिला पलवल के 142 युवाओं ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक वाहन चालकों को भारत सरकार द्वारा जारी मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2019 में निर्धारित सभी नियमों की पालना जिनमें विशेषकर नाबालिग को वाहन न चलाने देने, इमरजेंसी वाहन को रास्ता देने, शराब पीकर वाहन न चलाने, हैलमेट तथा शीट बैल्ट का प्रयोग करने, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड वाहन न चलाने, वाहन अपनी लेन में चलाने, हाइवेज पर लगे साइन बोर्ड का ध्यान करने हेतु जागरूक किया। इसके साथ-साथ उन्होंने दुर्घटना होने पर तुरंत इमरजेंसी वाहन नम्बरों 100-पीसीआर, 101-अग्निशमन, 102/108- एम्बुलेंस तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए जारी 1033 इमरजेंसी टोल फ्री नंबर पर तुरंत कॉल करने की गुजारिश की। उन्होंने सडक किनारे अलाव करने हेतु मनाही की। नीतू सिंह, प्रवक्ता, फस्र्ट एड एवं होम नर्सिंग ने घटनास्थल पर इमरजेंसी वाहन के पहुँचने अथवा अस्पताल पहुचाने तक आवश्यक फस्र्ट एड देने हेतु जागरूक किया। जिसमें घायल की बाहरी ब्लीडिंग को सीधे दबाब से रोकने, अंदर के रक्त को चलने, घायल को स्वांस न आने तथा बेहोशी की हालत में तुरन्त सीपीआर विधि के द्वारा छाती दबाव एवं बचाव स्वांस देकर पीडित के जीवन को बचाने हेतू, हड्डी टूट, घाव होने, सदमे, जलने, घायल को लाने ले जाने, साँप के काटने, करंट लगने, हार्ट अटैक के दौरान दी जाने वाली फस्र्ट एड बारे विस्तृत जानकारी दी।
Comments