हथीन/माथुर : हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने सेमेस्टर की ऑफलाइन परीक्षाओं का पहले से ही शेड्यूल जारी कर दिया था। शेड्यूल के अनुसार रि-अपीयर की ऑफलाइन परीक्षाएं 21 जनवरी से 5 फरवरी तक करवाई जाएंग
ी। यह जानकारी देते हुए राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मिंडकौला के प्रधानाचार्य प्रताप सिंह चेची ने बताया कि इससे पहले तकनीकी शिक्षा विभाग ने कोविड-19 के मद्देनजर रखते हुए सेमेस्टर की परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई थी। लेकिन अब कोविड-19 के चलते यह परीक्षाएं ऑफलाइन करवाई जा रही हैं। पहले दिन राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मिंडकोला में रि-अपीयर की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न करवाई गई। जिसमें राजकीय बहुतकनीकी मालब और राजकीय बहुतकनीकी इंडरी का परीक्षा केंद्र भी राजकीय बहुतकनीकी मिंडकोला में ही है। परीक्षा का समय सुबह की शिफ्ट में 10 बजे से 1 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट में 2 बजे से 5 बजे तय किया हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 के मद्देनजर सभी एसओपी की औपचारिकताएं पहले ही पूरी कर ली गई थी। कोरोना नियमों का अनुपालन सभी परीक्षार्थी कर रहे हैं। सैनिटाइजर, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र में तीनों बहुतकनीकी संस्थानों के 58 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। सभी इनविजीलेटर्स स्टाफ, सुप्रीडेंट एसओपी की सभी नियमों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं। प्रधानाचार्य डॉ प्रताप सिंह चेची ने बताया कि हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षाएं 5 फरवरी तक चलेंगी तथा निदेशालय द्वारा जारी कोविड-19 के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते तीनों बहुतकनीकी संस्थानों की ऑफलाइन परीक्षाएं का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था।
Comments