नांगल चौधरी (कृष्ण कुमार) नांगल चौधरी शहीद मेजर सतीश दहिया राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को महिला प्रकोष्ठ के अंर्तगत पोषण ज्ञान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डा.
रलाल सिंह ने की। उन्होंने बताया कि उच्चतर शिक्षा ने पोषण ज्ञान के तत्वाधान में नंदिनी रहे आरोगय पहल कार्यक्रम शुरू किया हैं। कार्यक्रम का उदेश्य महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं को जागरूक कर स्वास्थय के प्रति सचेत होकर सशक्त बनाना हैं। कार्यक्रम प्रभारी डा.सुनीता कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा पोष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। खाने में दूध, दही, मख्खन हरी व पौष्टिक सब्जी का प्रयोग करना चाहिए। जिससे शरीर में बिमारियों से लडने वाली रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे, और शरीर हमेशा उर्जावान व निरोग बना रहे। डा.पारूल गुप्ता व डा.अशोक यादव ने भी पोषण ज्ञान पर अपने-अपने विचार रखें, और छात्राओं को स्वास्थय के प्रति सचेत रहने के लिए पे्ररित किया। इस मौके पर छात्राओं को सेनेट्री नैपकिन भी वितरित किए गए।
Comments