कृषि यंत्रों के लिए किसान एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर करें आवेदन

Khoji NCR
2021-01-22 10:37:03

नूंह, : कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से वर्ष 2020-21 के दौरान स्मैम स्कीम के तहत जिला में कृषि यंत्र स्ट्रा बेलर बिग राउंड बेलर, हेय रेक, रोटरी स्लेशर, पीटीओ ओपरेटड विडर, ट्रेक्टर चलित रीपर बाइंड

र, लेजर लैंड लेवलर, स्ट्रॉ रीपर, ट्रेक्टर चलित स्प्रयेर, रीपर बाईडर 3 व्हील रीपर बाईडर 4 व्हील, स्वचालित रीपर बाइंडर, मल्टी क्रॉप प्लांटर व मेज प्लांटर, नयूमेटिक प्लांटर, कपास बिजाई मशीन, ट्रेक्टर चालित बूम स्प्रयेर पर अनुदान के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक किसान एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक डा. महावीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक किसान लाभार्थी अधिकतम 3 विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्र (प्रत्येक-1) के लिए आवेदन कर सकता है। लक्ष्यों से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लाभार्थियों का चयन ड्रा के माध्यम से किया जाएगा जिन किसानों ने पिछले 4 वर्ष में इन कृषि यंत्रों पर अनुदान लिया है वे किसान इस स्कीम में उसी यंत्र पर आवेदन के पात्र नहीं होंगे। इन उपकरणों की खरीद एग्रीहरियाणासीआरएम डॉट कॉम पर सूचीबद्ध कृषि यत्रं निर्माताओं से जिनकी मशीन भारत सरकार से अनुमोदित टेस्टिंग संस्थान से पास होनी अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त 2.5 लाख रुपए से कम की अनुदान वाले कृषि यंत्रो के लिए आवेदन करने पर 2 हजार 500 रुपए तथा 2.5 लाख रुपए से अधिक की अनुदान वाले कृषि यंत्रो के लिए 5 हजार रुपए का आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा जो चयन के बाद वापिस कर दिया जाएगा। इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए किसान जिले के उप कृषि निदेशक नारनौल/सहायक कृषि अभियंता नूंह के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।

Comments


Upcoming News