चरखी दादरी : दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप जल्द ही मिलने वाली है। दूसरी खेप में विभाग को कोरोना वैक्सीन की 2590 डोज मिलेंगी। बताया जा रहा है कि अगले एक या दो दिन में वै
्सीन दादरी के नागरिक अस्पताल में स्थित जिला वैक्सीन स्टोर में उपलब्ध हो जाएगी। वहीं दादरी जिले में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के लिए बीती 14 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन की पहली खेप में 3360 डोज मिली थी। जिसके चलते विभाग द्वारा 16 जनवरी से स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग को अभी तक मिली कोविशील्ड वैक्सीन की 3360 डोज से करीब 1500 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा सकती है। जिसमें से वीरवार तक दादरी, बाढड़ा, बौंद कलां तथा गांव बलकरा में सरकारी व निजी अस्पतालों में कार्यरत 560 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उम्मीद लगाई जा रही है कि विभाग को जल्द मिलने वाली 2590 डोज से भी करीब 1150 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा सकती है। जबकि जिले में पहले चरण में कुल 2739 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है। ऐसे में दूसरी खेप मिलने के बाद वैक्सीनेशन का पहला चरण आसानी से पूरा हो सकेगा। आइएमए पदाधिकारियों को लगाई वैक्सीन दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीरवार से निजी अस्पतालों में कार्यरत चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को भी कोरोना वैक्सीन लगानी शुरू कर दी है। वीरवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दादरी इकाई के अध्यक्ष डा. दीपक गुप्ता के अलावा डा. अरविद गर्ग, डा. योगेंद्र देशवाल, डा. एसके खेतान, डा. महावीर लाकड़ा, डा. आरसी शर्मा, डा. एचएल बेनीवाल ने वैक्सीन लगवाई। इस दौरान दादरी के सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार भी मौजूद रहे। वीरवार को दादरी के नागरिक अस्पताल में बनाए गए केंद्र में सरकारी व निजी स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत 107 चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। आज आठ केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार शुक्रवार को जिले के आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें दादरी के राजकीय मातृ एवं शिशु चिकित्सा केंद्र के अलावा कस्बा झोझू कलां व गांव गोपी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गांव अचीना, रानीला, छपार, हड़ौदी तथा गांव माई कलां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। सफलतापूर्वक हो रहा वैक्सीनेशन : डा. आशीष दादरी के डिप्टी सिविल सर्जन टीकाकरण डा. आशीष मान ने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य सफलतापूर्वक चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जिले में अलग-अलग जगहों पर स्थित आठ स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। डा. आशीष मान ने बताया कि वे खुद कोविशील्ड वैक्सीन लगवा चुके हैं। इसके कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है। सरकार द्वारा कई स्तर पर जांच के बाद वैक्सीन के प्रयोग को मंजूरी दी गई है।
Comments