अंबाला शहर: प्रेम प्रसंग के मामले में रणजीत नगर के आयान की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपित कंवर सिंह को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसका पूछताछ के लिए तीन दिन का पुलिस रि
ांड मंजूर हुआ है। यह मामला रणजीत नगर निवासी अपूर्व की शिकायत पर दर्ज है। पुलिस आरोपित को रिमांड के दौरान वारदात से जुड़े अन्य आरोपितों का पता लेकर ठिकानों पर छापेमारी करेगी। बता दें शहर के रणजीत नगर निवासी आयान की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब आयान घर से दोस्तों से मिलने के लिए कहकर निकला था। दिल्ली में बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। लेकिन लाकडाउन के बाद वापस अपने घर आ गया था। हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वारदात पिग फार्म के पास हुई है। खून से लथपथ आयान को लोगों ने अंबाला शहर के ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया था। आरोपित कंवर सिंह रंधावा ने शक के आधार पर आयान को गोली मारी थी। उसे शक था लड़की आयान से फोन पर बातचीत करती थी और यह शक कंवर के मन में बढ़ता चला गया। तैश में आकर उसने अपने पिता की पिस्तौल से आयान को गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित कंवर रंधावा ने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया था। इसके बाद पुलिस साइबर सेल की मदद से हत्यारोपित तक पहुंच गई थी। पुलिस ने हत्यारोपित दोस्त को पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार किया था। वारदात के बाद वह पंजाब भाग गया था।
Comments