छठी से आठवीं तक के लिए स्कूल खुलने की संभावना

Khoji NCR
2021-01-22 06:16:00

अंबाला: छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की जहां हलचल होने लगी है, वहीं प्रिसिपलों को दिशा निर्देशों का इंतजार है। स्कूल एक फरवरी से खोलने की तैयारी है, जबकि इसी को लेकर स्कू

ों में वीरवार को दिन भर चर्चाएं चलती रहीं। हालांकि अभी लिखित में कोई निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन इसी को लेकर तैयारियां भी करनी शुरू कर दी गई हैं। ऐसी स्थिति में स्कूलों को अपने स्तर पर कोविड-19 से बचाव को जारी गाइडलाइन की पालना भी करनी होगी। स्कूल प्रिसिपल बोल रहे हैं कि जैसे ही निर्देश मिलेंगे, उसके आधार पर कामकाज शुरू कर दिया जाएगा। राजकीय स्कूलों की बात करें, तो छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की संख्या 21441है। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल से लेकर सितंबर 2020 तक प्रदेश भर के स्कूल बंद रहे, जबकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं ही शुरू की गई थीं। सितंबर में 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों को ही स्कूल में डाउट कक्षाओं में आने की अनुमति थी। लेकिन इसके साथ ही अभिभावकों की लिखित मंजूरी व स्वास्थ्य चेकअप सर्टिफिकेट की अनिवार्यता भी थी। इसी के कारण जिला में 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की हाजिरी महज 35 प्रतिशत ही दर्ज की गई। अब सरकार की तैयारी है कि छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोला जाए, जिसके बाद प्राइमरी स्कूलों की भी तैयारी है। फिलहाल छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है। निजी स्कूल संचालकों की मानें, तो इसको लेकर अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं आए हैं। लेकिन चर्चाएं हैं कि एक फरवरी से छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को खोला जाए। छठी से आठवीं तक की कक्षाओं को एक फरवरी से खोलने की चर्चाएं हैं । इसकी सरकार तैयारी भी कर रही है। अभी तक कोई लिखित आदेश नहीं मिले हैं। - ओम प्रकाश, प्रिसिपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रेलवे रोड, अंबाला कैंट।

Comments


Upcoming News