सोनू वर्मा नूह। बुधवार को गुरु नानक मंदिर नूह में उत्साह और उल्लास के साथ गुरु पर्व मनाया गया। गुरुद्वारे में कीर्तन और गुरुवाणी का पाठ हुआ और लंगर का आयोजन किया गया। अनुयायियों को मान्यता श
ांति प्रेम करना एकता और समानता का पाठ पढ़ाने वाले सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर श्रद्धालुओं ने समर्पण उत्साह के साथ नजर आ रहा था। ग्रंथि राजेंद्र सिंह ने पाठ किया और अरदास के बाद भोग लगाया। जिसके पश्चात लंगर का आयोजन हुआ जो देर तक चलता रहा। इस मौके पर प्रमुख रूप से जीएस मलिक मनजीत मलिक प्रीतम गुलाटी योगेश गहरा आदि मौजूद रहे।
Comments