हथीन/माथुर : एवीटी ने एक आरोपी को चोरी की बाईक सहित गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए पुुलिस प्रवक्ता हैडकांस्टेबल संजय ने बताया कि एवीटी के सब इंस्पैक्टर ईश्वर सिंह को मुखबिर से सूचना म
ली कि एक आरोपी चोरी की बाईक के साथ मानपुर गांव से कस्बा हथीन की तरफ आ रहा है। जिस सूचना पर नाकाबंदी के दौरान बाईक से आता हुआ एक युवक पुलिस पार्टी को देखकर वापिस भागने लगा, जिसको मोटरसाईकिल सहित काबू किया। काबू किए गए आरोपी की पहचान रुजदार पुत्र मुन्शी खां निवासी गांव खिल्लूका थाना हथीन के रूप में हुई। आरोपी के कब्जा से बरामद मोटरसाईकिल अपाचे पर कोई नम्बर प्लेट ना होने पर उस पर अंकित इंजन वा चैसिस के आधार पर साईबर सैल के माध्यम से पता चला कि बरामद मोटरसाईकिल दिल्ली से वर्ष 2017 मे चोरी की हुई है। जिस संबध में सम्बंधित थाना में आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज है। आरोपी के खिलाफ थाना हथीन में धारा 379, 411 आईपीसी के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Comments