स्वाइन फ्लू के लक्षण आने पर तुरंत करवाये जांच-उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा

Khoji NCR
2021-01-21 12:12:13

कहा, शीघ्र जांच से ही जीवन की है सुरक्षा साहून खांन नूंह नूंह, उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा है कि स्वाइन फ्लू एक संक्रामक रोग है, जो गंभीर भी हो सकता है। इस संबंध में उन्होंने जिला वासियों

े कहा कि अगर स्वाइन फ्लू के लक्षण नजर आए तो समय रहते उचित कदम अवश्य उठाएं। क्योंकि शीघ्र जांच करवाने में ही जीवन की सुरक्षा है। स्वाइन फ्लू के लक्षण के बारे में उपायुक्त ने कहा कि बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द होना अथवा सांस लेने में कठिनाई आदि स्वाइन फ्लू की ओर संकेत देते हैं। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाएं, शिशु, बुजुर्ग, सर्जिकल व लंबी बीमारी से ग्रस्त लोग तथा रोग प्रतिरोधक शक्ति की कमी वाले लोग स्वाइन फ्लू से जल्द प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए किसी से हाथ ना मिलाये और ना ही गले मिले। डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवा अपनी मर्जी से ना ले। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे। नाक, कान व मुंह को न छुएं। इसके अलावा नाक व मुंह पर इस्तेमाल किए गए टिश्यु को पुन: उपयोग में ना लाएं। उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा कि खांसते हुए, लिखते समय अपने मुंह व नाक को रुमाल से ढके। हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोएं। तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें। संक्रमित व्यक्ति घर में अन्य सदस्यों से

Comments


  • LeadsMax.biz

    Hello from LeadsMax.biz!! We are shutting down and have made all our data available for all the countries! Come check us out and search your business and consumer data for free LeadsMax.biz

  • Wilhemina Cobby

    Hi, This is crazy, we are building mobile Apps for $50. Get your iOS and Android App! Why are we doing this? Well, we are building a lot for cheap. Visit us PCXLeads.com

Upcoming News