डूंडाहेरी के पास करीब 12 एकड़ में बस रही अनाधिकृत कॉलोनी में जिला नगर योजनागार ने कार्रवाई कर अवैध निर्माणो को गिराया।

Khoji NCR
2021-01-21 12:11:10

साहून खांन नूंह डीटीपी ने फिर दी चेतावनी-अनाधिकृत कॉलोनियों में ना खरीदें प्रॉपर्टी और ना ही करें अवैध निर्माण, अन्यथा होगी निर्माण गिराने या सील करने जैसी कार्रवाई, कॉलोनाईजऱों के खिलाफ

र्ज करवाई जाएगी एफआईआर। नूंह जिला नगर योजनाकार की ओर से बार-बार चेतावनी जारी करने के बाद भी अवैध रूप से काटी की जा रही कॉलोनियो में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई जारी है। इसी के मद्येनजर जिला प्रशासन की मदद से राजस्व क्षेत्र डूंडाहेरी में शहरी क्षेत्र के पास करीब 12 एकड़ में 32 डीपीसी बाउड्ररी बाल पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। जिला नगर योजनाकार अधिकारी वेदप्रकाश सहरावत ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई में अवैध निर्माण गिराने के साथ-साथ कई मकानो की डीपीसी तोड़ी गई। उन्होंने बताया कि आज आटा-बारोटा में अवैध कालोनियो में तोड-फोड की गई है। उन्होंने बताया कि अवैध कॉलोनियों में विभागीय तौर पर कार्रवाई करता है, इस बात का पता होने के कारण भी नागरिक इन जगहों पर अवैध निर्माण करने से बाज नहीं आते, जिसके कारण विभाग को दोबारा कार्रवाई अमल में लानी पड़ती है। उन्होंने अवैध रूप से कॉलोनियां काटने वाले कथित कॉलोनाईजर को चेतावनी देने के साथ-साथ जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लाट या मकान ना खरीदें और ना ही उनमें किसी प्रकार का निर्माण करें। उन्होंने नागरिकों से कहा कि शहर में प्रॉपर्टी खरीदने से पहले तहसील कार्यालय व डीटीपी कार्यालय से इसकी जानकारी जरूर ले लें कि वह जगह अधिकृत है या अनाधिकृत। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग की ओर से इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

Comments


Upcoming News