कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रागंण में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम, 10 विभागों की झांकियों में नजर आएगी विकास की तस्वीर, स्वतंत्रता सैनानियों को घर जाकर सम्मानित करेंगे अधिकारी, सुरक्
ा व्यवस्था के होंगे पुख्ता प्रबंध, एसडीएम अखिल पिलानी ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेल प्रांगण कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा कुरुक्षेत्र (सुदेश गोयल): उपमंडल अधिकारी नागरिक अखिल पिलानी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह को हर्षोल्लास और परम्परा अनुसार मनाया जाएगा। इस समारोह का आयोजन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कोविड-19 की गाईडलाईंस की पालना की जाएगी और इस विषय को जहन में रखते हुए स्वतंत्रता सैनानियों व उनके परिजनों को अधिकारी उनके घर जाकर मान-सम्मान करेंगे। वे वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में गणंतत्र दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले एसडीएम अखिल पिलानी ने गणतंत्र दिवस समारोह के नए कार्यक्रम स्थल कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का जायजा लिया। यहां पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को नए कार्यक्रम स्थल के हिसाब से सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए है। इस समारोह की फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को होगी। इसलिए सभी विभागों के अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में सभी तैयारियां पूरी करने के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि शहीदी स्मारक और आसपास के क्षेत्र तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था करने का काम पूरा किया जाए। इसके लिए नगर परिषद व हुडा के कार्यकारी अधिकारी विशेष फोकस रखेंगे। दोनों स्थलों पर पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था तथा बिगुल बजाने के लिए संतरी और ध्वजारोहण के लिए ध्वज का प्रबंध करना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परेड में इस वर्ष पुलिस की तरफ से 3 टुकडिय़ों का प्रबंध किया जाएगा, जिसमें एक टुकड़ी ट्रैफिक पुलिस की भी होगी। इसके अलावा होमगार्ड, एनसीसी जूनियर व सीनियर, स्काउट और प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ी भी शामिल होगी। इसके लिए डीएसपी मुख्यालय और जिला शिक्षा अधिकारी आपसी तालमेल के साथ परेड को तैयार करेंगे ताकि 24 जनवरी को अंतिम रिहर्सल में परेड शानदार प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि निमंत्रण कार्ड, शहर की सफाई व्यवस्था, संस्थाओं के सहयोग से चौंकों का सौंदर्यकरण व साफ-सफाई, पंडाल की साज-सज्जा, रंगोली, कार्यक्रम स्थल के आसपास स्वागत द्वार, पीने के पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सिविल सर्जन की तरफ से सेनिटाईजर, मास्क, थर्मल स्केनिंग का प्रबंध किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सरकार और विभाग के विकास की तस्वीर को प्रस्तुत करने के लिए पंचायती राज, नगर परिषद थानेसर, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शुगर मिल, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग और बागवानी विभाग की तरफ से झांकियां भी निकाली जाएंगी। इस वर्ष राज्य सरकार के आदेशानुसार 26 जनवरी को करीब 15 मिनट का योगासन और सुर्य नमस्कार कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। इसके लिए सरकार की तरफ से कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए है। इन आदेशों की पालना जिला शिक्षा अधिकारी करना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर जिप सीईओ अश्विनी मलिक, नगराधीश अनुभव मेहता, डीएसपी रविन्द्र तोमर, डीआरओ डा. चांदी राम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री आदि उपस्थित थे।
Comments