ओवरलोड रोकने गई पुलिस पार्टी पर हमला

Khoji NCR
2021-01-21 11:59:21

थाना क्षेत्र के गांव घाटा शमशाबाद की घटना। 10 नामजद और 40 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज 3 पुलिसकर्मी घायल। पुष्पेंद्र शर्मा , फिरोजपुर झिरका : थाना क्षेत्र के गांव घाटा शमशाबाद में ओवरलोड डंपर को प

ड़ने गई पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के मामले मैं पुलिस ने 10 नामजद और 40 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश शुरू कर दी है। थाना प्रबंधक रमेश चंद्र जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस गांव घाटा समशाबाद में एक और लोड डंपर को एक होमगार्ड का जवान लेकर आ रहा था उसी दौरान कुछ लोगों ने ट्रैक्टर लगाकर होमगार्ड के जवान को नीचे उतारकर डंपर को वापस छुड़ा लिया और पुलिस के जवानों के साथ मारपीट की पुलिस ने इस संदर्भ में लगभग 50 लोगों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही बता दें कि खनन मंत्री मूलचंद के आदेशों के बाद से ही स्थानीय पुलिस क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस यहां के बीवां-पहाड़ी मार्ग पर चल रहे ओवरलोड वाहनों को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान एक ओवरलोड डंपर को पकड़ लिया। इसी बीच पुलिस जब डंपर को लेकर गांव घाटा शमशाबाद के नजदीक पहुंची तो यहां कुछ लोगों ने पुलिस पार्टी के आगे ट्रैक्टर लगाकर घेर लिया। आरोप है कि आरोपितों ने पुलिस के जवानों पर हमला करते हुए डंपर को पुलिस कब्जे से ज़बरदस्ती छुड़ा लिया।

Comments


Upcoming News