नई दिल्ली, । आर्मी चीफ जनरल एएम नरवणे (Army chief General MM Naravane) ने गुरुवार को सीमा पर चीन के साथ तनाव का हवाला देते हुए कहा कि 2020 में दो-दो चुनौतियां थी जिसमें से एक महामारी कोविड-19 के कारण वैश्विक सप्लाई चेन प
्रभावित हुआ और दूसरा उत्तरी सीमाओं पर तनाव। उन्होंने कहा, 'पिछले साल की घटनाओं से आत्मनिर्भरता की जरूरत सामने आई है।' डिफेंस में आत्मनिर्भरता की जरूरतों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह रणनीतिक जरूरत बन गई है।आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General MM Naravane) ने गुरुवार को कहा, '2020 दो चुनौतियों के साथ अलग साल रहा। कोविड महामारी और उत्तरी सीमा पर भी विवाद रहा। पिछले साल का असर इस साल दिखेगा। इसके कारण प्रभावित ग्लोबल सप्लाई चेन की समस्या सामने आई और आत्मनिर्भरता की जरूरतों को रेखांकित किया।'
Comments